Rewari News : रैपिड मैट्रो रेल परियोजना का बावल तक विस्तार करने की मांग तेज हुई



रेवाड़ी 31 मार्च। प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में मैट्रो को धारूहेड़ा से रेवाड़ी- बावल तक लाने को लेकर उठ रही आवाज आने वाले कुछ दिनों में घर घर तक, व्यवसायिक प्रतिष्ठनों, चौराहे एवं बाजारों में गूंजती नजर आएगी। यह मांग पिछले कुछ दिनों में हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत अनेक जन प्रतिनिधियों तक ज्ञापन के तौर पर पहुंच चुकी है। इन जनप्रतिनिधियों ने भी 2009 के इस प्रोजेक्ट को लेकर उठी मांग को सही ठहराते हुए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। 



शहर के अंबेडकर चौक स्थित श्रीकृष्ण भवन में जागरूक नागरिकों के साथ अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सदस्य एकजुट हुए। यह मैट्रो अभियान को लेकर तीसरी मीटिंग थी जिसकी अध्यक्षता दक्षिण हरियाणा विकास लोक मंच के महासचिव एवं अपनी कलम से भारत एवं हरियाणा सरकार को हजारों पत्र लिखकर विकास के मुद्दे पर जागृत करने वाले प्रो. आरएस यादव ने की। मीटिंग में यादव कल्याण सभा के अध्यक्ष रामबीर यादव, अमनगनी सोसायटी के एमडी त्रिलोक शर्मा, जीयो गीता रेवाड़ी के संयोजक नवीन अरोड़ा, रोटरी क्लब के प्रधान मनोज यादव, साध्वी पुष्पा शास्त्री, लघु उद्योग भारती रेवाड़ी के जिला संयोजक संजय डाटा, आरसीसीआई रेवाड़ी के सचिव कृष्ण यादव, सेक्टर तीन आरडब्ल्यू के पूर्व प्रधान सर्वसुख यादव, वर्तमान प्रधान यशपाल यादव, पर्यावरणविद एवं कर्मचारी नेता कमल यादव, आर्ट आफ लिविंग के संयोजक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज, उर्मिला भारद्वाज, सामाजिक शख्सियत आनंद यादव, युवा अभिषेक झाम, भारत विकास परिषद के महासचिव राजकुमार यादव, नांगल तेजू पैक्स के चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, काठमंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेश दतत शर्मा, विकास गुप्ता, बलजीत बोहरा, नगर पार्षद रोहताश वाल्मीकि ने प्रमुखता से अपने विचार रखे। 



रमेश ठेकेदार बावल, प्रख्यात रंगकर्मी विजय भाटोटिया, लवणाया फाउंडेशन से आदित्य डाटा, युवा रंगकर्मी मदन डागर, डॉ. अंकुर खेर, लक्ष्मण सिंह जांगिड, दुर्गेश वशिष्ठ, रमेश वशिष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश यादव, कमांडो संतोष, अश्वनी यादव, विजेंद्र यादव, नीतिश कुमार, कालू, दयाराम, लोकेश यादव, देवेंद्र कुमार, नितिन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गोकुल धाम विकास समिति शक्तिनगर गली नंबर दस के अध्यक्ष रामदत यादव, पूर्व सैनिक लाल सिंह यादव, रोहताश सिंह, धमेंद्र, तरूण कुमार, राजकुमार सैनी, डीसी यादव, धर्मेंद्र मोरवाल, मुकेश यादव, दारा सिंह, कमल किशोर भी सुझाव के तौर पर अपने विचारों को सांझा किया। मंच का संचालन प्रदीप नारायण ने किया। 



मीटिंग में इन सुझावों पर हुआ मंथन -मैट्रो परियोजना को लेकर सभी संगठन अपने स्तर पर निर्धारित लक्ष्य तय कर पीएम- सीएम को पत्र लिखेंगे - सभी संगठन एवं जागरूक नागरिक अपने स्थानों पर बैनर लगाएंगे - शहर के प्रमुख बाजारों से इस मुददे पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा - चुनाव में वोट के लिए आने वाले सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, उम्मीदवारों से मैट्रो को लेकर सीधी सपाट बात होगी - मानेसर से लेकर बावल तक नेशनल हाइवे पर प्रमुख स्थानों पर टैँट लगाकर लोगों को पीएम एवं सीएम के नाम पत्र भेजने के लिए अनुरोध किया जाएगा। - शहर के प्रमुख स्थानों एवं नेशनल हाइवे पर बैनर एवं होर्डिंग लगाए जाएंगे - सोशल मीडिया पर स्लोगन एवं अन्य सकारात्मक भावों से प्रचार कर लोगों को इस मुद्दे पर जागृत किया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें