Rewari News : पार्क की समस्या को लेकर सीएलजी कमेटी की ओर से पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में याचिका दायर

सीएलजी कमिटी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया की नेहरू पार्क की समस्याओं को लेकर एक याचिका पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में दायर की है जिसमें मुख्य रूप से सुनील भार्गव एडवोकेट के अलावा धर्मेंद्र सुहाग एडवोकेट, ज्योति स्वामी, कुणाल राठी व यशपाल ने संयुक्त रूप से नगर परिषद के खिलाफ याचिका दायर की है जिसमें नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, डीएमसी, नगर परिषद के चेयरमैन को पार्टी बनाया है जिसमें पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट के चेयरमैन श्री जग भूषण गुप्ता ने नगर परिषद को नोटिस जारी किया है जिसमें आगामी तारीख पेशी 5 मार्च पेश होने के लिए लगाई है श्री सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया की पार्क की काफी दिनों से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है इस कारण से शहर के वकीलों ने वह शहर की मौजिज आदमियों ने कई बार नेहरू पार्क की समस्याओं को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान न होने के बाद न्यायालय का दरवाजा खटकने के लिए मजबूर हुए श्री सुनील भार्गव ने बताया कि नेहरू पार्क में मुख्य रूप से मुख्य द्वार के पत्थर पूरी तौर पर टूटे हुए हैं पार्क के अंदर घूमने के लिए पगडंडी जो बनाई हुई है उसकी भी खस्ता हालत है घूमने वालों को इस पगडंडी पर डर बना रहता है की कहीं गिर कर हाथ पैर टूट न जाए इसके साथ-साथ पार्क के अंदर जो ओपन जिम लगाया गया था उसके भी खस्ता हालत है पार्क के लगभग झूलने वाले झूले टूट चुके हैं पार्क की मुख्य चार दीवारें जगह-2 से टूटी पड़ी है जिससे आए दिन आवारा पशु पार्क के अंदर घुस आते हैं तथा गंदगी फैलाते हैं जिससे पार्क का शुद्ध वातावरण अशुद्ध वातावरण में तब्दील हो जाता है इस पार्क के अंदर चौकीदार ना होने के कारण कुत्तों का जमावड़ा बना रहता है पार्क के अंदर घूमने वालों को कुत्तों के काटने का डर बना रहता है कई बार शिकायत की गई लेकिन नगर परिषद ने इन समस्याओं की ओर ध्यान ना दिया श्री भार्गव ने ओपन जिम समय-समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण लाखों रुपए बर्बाद हो चुके हैं तथा पार्क के अंदर पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं है जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है ताकि नगर परिषद जो नींद में सो रही है उसको जगाया जा सके श्री भार्गव समय-समय पर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पहले भी माननीय न्यायालय में शिकायत दायर कर चुके हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें