Godda News कस्बा से दो साईबर अपराधी गिरफ्तार




ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- साईबर अपराध की रोकथाम एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है तथा इस संदर्भ में लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में ग्राम कसबा गोड्डा में साईबर अपराधी के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम कसबा गोड्डा से बुधवार को दो साईबर अपराधी राहुल कुमार एवं रौशन कुमार को संदिग्ध मोबाईल के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये दोनों साईबर अपराधियों ने अपने- अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी सिम, बैंक खाता आदि का उपयोग कर साईबर अपराध करने की बात स्वीकार किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि फर्जी सीम के माध्यम से कस्टम्बर को कॉल करते हैं तथा व्हाट्सएप्प पर एप्प का लिंक वगैरह भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर उस व्यक्ति का पूरा डेटा/ओटीपी आदि का विवरणी इनलोगों के मोबाईल पर दिखने लगता है, जिससे ये लोग कस्टम्बर के खाता से साईबर अपराध कर रूपये की ठगी करने में कामयाब हो जाते हैं। इस संबंध में गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 25/2024 दिनांक 13.02.24, धारा 419/420/467/468/471/34 भा०द०वि० एवं 66 (बी)/66 (सी)/66 (डी) आई०टी० एक्ट में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त इनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार साईबर अपराधी अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता प्रदीप मंडल एवं रौशन कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता कैलाश मंडल, दोनों सा० कसवा गोड्डा, थाना गोड्डा (मु०), जिला गोड्डा के रूप में की गई। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 4 मोबाईल फोन, 6 फर्जी सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 स्कूटी जब्त किया गया। उक्त छापामारी टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, थाना प्रभारी गोड्डा (मुफस्सिल) थाना, पुलिस निरीक्षक उपेन्दर कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक अमित अभिषेक, आरक्षी 191 जितेन किस्कू, आरक्षी 407 शिव शंकर कुमार, आरक्षी 43 अमित कुमार झा, तकनिकी शाखा, गोड्डा शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें