ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब अजय कोड़ा ने तथा महिला वर्ग का खिताब भारत - भारती पब्लिक स्कूल की देविका कुमारी ने सोने पर निशाना साध अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में जहां साहिल दूसरे स्थान पर तथा भारत - भारती के शिवम यादव तीसरे स्थान पर रहे वहीं महिला वर्ग में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय की आफरीना खातून दूसरे स्थान पर रही।गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत पहली बार शामिल इस लोकप्रिय खेल के प्रथम संस्करण में पुरुष वर्ग से 25 तथा महिला वर्ग से 15 प्रतिभागी शामिल हुए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्लिंग शॉट एसोसियएशन ऑफ गोड्डा के सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक अखिल कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के मुख्य संरक्षक सुरजीत झा के हाथों मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्लिंगशॉट एसोसिएशन गोड्डा के पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, युवा समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी, पियूष कुमार साह, अंकित टुडू, अमन कुमार आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में चीफ रेफरी की भूमिका नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी श्यामदेव चौड़े ने निभाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें