ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत स्थित गुरु धाम में इस बार वसंतोत्सव 5 दिनों के जगह सात दिनों का होगा। गुरुधाम वसंतोत्सव समिति से जुड़े पंडित डा. गंगाधर मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। गुरु भाइयों, बहनों और गणमान्य को आमंत्रण पत्र भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि इस बार मंदार गुरुधाम का 95वां वार्षिकोत्सव एवं छोटे सरकार तथा ठाकुर मां की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम धूमधाम से किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी से हो जायेगी। पहले दिन छोटे सरकार एवं ठाकुर मां की
मूर्ति का पंचांग पूजन एवं जलाधिवास का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 14 फरवरी को अन्ना धिवास, महास्नान, नगर भ्रमण एवं शय्याधिवास का कार्यक्रम होगा। 15 फरवरी को सान्याल बाबा का जन्मोत्सव के साथ छोटे सरकार एवं ठाकुर मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। 16 फरवरी को परम गुरुदेव लाहिरी बाबा का वार्षिकोत्सव होगा। जबकि 17 फरवरी को छोटे सरकार का वार्षिकोत्सव एवं दरिद्र नारायण की सेवा की जायेगी। जहां हजारों दरिद्रों को भोजन के साथ-साथ वस्त्र आदि भी भेंट किए जायेंगे। 18 फरवरी को बड़े सरकार का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा और 19 फरवरी को शिव पंचायतन पूजा के बाद कार्यक्रम का विधिवत समापन हो जायेगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें