ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारने पंचायत के बाराटांड गांव की है। जहां एक मनचले युवक दो बच्चे की पिता ने गांव के ही दो बच्चे की मां रिश्ते में चचेरी बहन के साथ मुँह काला करने का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम को नावाडीह गाँव सुरेंद्र यादव के पुत्र महेश यादव शराब के नशे में गांव के फुलेश्वर यादव के घर पहुंचकर शादी-शुदा बेटी के साथ जबरन मुँह काला करने का प्रयास करने लगा। तभी महिला के शोरगुल पर ग्रामीण दौड़ कर आया। इसी बीच आरोपी महेश
यादव उसके घर भाग निकलने में कामयाब हो गया। घटना के पीडीत महिला ने आनंदपुर ओ पी थाना में छेडछाड करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। प्राप्त आवेदन पर आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष बिपिन कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपी युवक महेश यादव को रविवार को गुप्त सूचना पर कटोरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया की पिडीत महिला के फर्द बयान पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी खिलाफ 376 आई पी सी धारा के मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही. जिसे सोमवार को मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया जायेगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें