यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने आज अपने जन्म दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीबों एवं जरूरतमंदों को गर्म कम्बल बांट कर अपना जन्म दिवस मनाया। अमित स्वामी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है और ऐसे कार्य करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी के अभिन्न मित्र दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) बाडी बिल्डिंग लीजेंड एवं 6 बार मि० ओलम्पिया रहे डोरियन येट्स, वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक
स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ, महासचिव चेतन पठारे, फाउंडेशन आफ स्पोटर्स एंड डवलपमेंट एवं पीस की चेयरपर्सन डॉ. मेरियन केम, इंटरनेशनल स्पोटर्स एंड कल्चर एसोसियेशन के महासचिव जैकब शानबर्ग एवं विश्वव्यापी अनेकों खेल संगठनों, विभूतियों एवं मित्रों ने अमित स्वामी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें