Deoghar News:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नए मतदाताओं के साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं को सौंपा एपिक कार्ड

ग्राम समाचार, देवघर। गुरूवार  को समाहरणाल परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  विशाल सागर की अध्यक्षता में 14वें  "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि -हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी जिलावासियों अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आगे उन्होंने जानकारी दी कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 दिनांक 27.10.2023 से 12.01.2024 तक निर्धारित किया गया। उक्त पुनरीक्षण के दौरान देवघर जिला अंतर्गत 13-मधुपुर, 14-सारठ एवं 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र में कुल 94630 प्रपत्र प्राप्त हुए, जिसमें से कुल प्रपत्र-6- 31284, प्रपत्र-7- 18336, एवं प्रपत्र-8-45010 प्राप्त हुए, जो विगत् पुनरीक्षण से लगभग 50 प्रतिशत अधिक प्रपत्र प्राप्त हुए। साथ ही दिनांक 22.01.2024 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाता 1095850, जिसमे से पुरूष 569956 एवं महिला 525883 है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त   विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक  अजित पीटर डुंगडुग एवं उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद द्वारा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देवघर जिला अंतर्गत देवघर विधानसभा से 05 बी०एल०ओ०, 03 बी०एल०ओ० सुपरवाईजर, सारठ विधानसभा क्षेत्र से 05 बी०एल०ओ०, 02 बी०एल०ओ० सुपरवाईजर, तथा 13 मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से 05 बी0एल०ओ०, एवं 02 बी०एल०ओ० सुपरवाईजर, को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने जो की ऑनलाइन माध्यम से पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि में भाग लिया था, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक   अजित पीटर डुंगडुग, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, अपर समाहर्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

- ग्राम समाचार, देवघर ब्यूरो रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें