ग्राम समाचार, चतरा (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव की उपस्थिति में जतराहीबाग मोड़ से समाहरणालय परिसर तक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई ।
रैली समाहरणालय परिसर पहुंचने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी, विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। सभी पदाधिकारी, कर्मी, विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मतदाता प्रतिज्ञा लिया की- "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र], निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।"
नए मतदाताओं के बीच वोटर कार्ड व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर मतदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु मतदाताओं के बीच वोटर कार्ड का वितरण किया गया। वहीं निर्वाचन के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मनित किया गया।
-ग्राम समाचार, चतरा ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें