ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आठ सूत्री मांगों को लेकर चांदन प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन व बिहार प्रदेश फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड अध्यक्ष बैचू यादव के अध्यक्षता में प्रखंड आई टी भवन चांदन के परिसर में बैठक आयोजित कर आज सोमवार 1 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।इसके लिए रणनीति तैयार की गई है। जन वितरण
प्रणाली प्रखंड अध्यक्ष बैचू यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 8 सूत्री मांग सभी पीडीएस डीलरों ने सरकार से मांगे रक्खी है।जबतक मांग पुरी नही होती है।तबतक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है।इस अवधि में.डीलर किसी भी उपभोक्ताओं के बीच राशन ,किरोसिन का वितरण नही करेंगे।मौके प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय, प्रियचंद्र आजाद,अकबर अली,शंकर दास ,युगल मांझी,छब्बू यादव,प्रेम रवि दास आदि सामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें