ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। नव वर्ष पर तड़के ही भक्तों का मंदिर आना शुरू हो गया। मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर लोगों ने अपने परिजनों के लिए आशीर्वाद मांगा। नए साल पर पूजा करने आए कई श्रद्धालुओं ने कहा कि, भगवान मधुसूदन का साल के पहले दिन पूजा करना बड़े ही सौभाग्य की बात है। पूरा साल अच्छा बीते इसके लिए भगवान की पूजा करने के लिए आए हैं। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा। नववर्ष को
लेकर सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली। बता दें कि सभी लोगों अपने अपने अंदाज में नववर्ष की शुरुआत पूजा पाठ से आरंभ किया। कोई भगवान मधुसूदन के मंदिर में पूजा अर्चना किये। तो कोई बाबा बासुकीनाथ में जाकर जल चढ़ाए। अपने नववर्ष की शुरुआत किये। वहीं दलिया स्थित बिहुला विषहरी मंदिर में भी सुबह से भक्तों द्वारा पूजा पाठ आरंभ कर दिया गया। वहीं पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि, इस मंदिर में काफी शक्ति है। मन की मुरादे माता मनसा पूरी करती है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें