ग्राम समाचार,चांदन,बांका। नव वर्ष 2024 के अवसर पर चांदन प्रखंड के सुईया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाए रखने को लेकर सुईया बाजार के खेल मैदान में क्रिकेट मैच आयोजित की गई।क्रिकेट टूर्नामेंट पुलिस और पब्लिक टीम के बीच खेला गया। मैच के शुभारंभ में सुईया पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 12 ओवर में 95 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने
उतरे पब्लिक की टीम ने 10 ओवर दो बॉल पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस मौके पर सुइया पुलिस ने इस खेल प्रदर्शन के विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस बाबत सुईया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए लोगों से रिश्ता बनाए रखना जरूरी होता है। लोगों के सामंजस्य के बगैर क्षेत्र में अमन शांति नहीं बन सकती है।इस अवसर पर खेल मैदान के चारो ओर क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगा रहा। इस खेल प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें