ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में 22 वर्षी युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोर निवासी प्रकाश कांति का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार झारखंड गोड्डा के हरिपुर गांव अपने ननिहाल अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर से गया था। वहां से घर वापस लौट के क्रम में बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव समीप मोटरसाइकिल
अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सड़क से करीब 20 से 25 फीट दूर जा गिरा। जबकि युवक वही सड़क किनारे सर के बाल गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बौंसी पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसके बाद युवक के शब को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि, युवक स्नातक का छात्र था। जो डी एन सिंह कॉलेज भुसिया रजौन में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें