Banka News: अज्ञात चोर ने व्यवसायी के दुकान एवं घर में की लाखों की चोरी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अज्ञात चोर के द्वारा व्यवसायी के दुकान एवं घर में लाखों की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने व्यवसाई स्वामी शरण वर्णवाल की दुकान एवं घर का दरवाजा तोड़कर 60 हजार रुपये नकद सहित दुकान के बेसकीमती समान सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित स्वामी शरण वर्णवाल ने बताया कि फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष को घटना की सूचना तत्काल दी गई। परंतु देर शाम तक भी पुलिस देखने तक नहीं पहुंची। बार-बार चोरी की घटना से यहां के व्यवसाई एवं ग्रामीण परेशान हैं। यहां मालूम हो कि इस गांव में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान इस गांव के अभिमन्यु वर्णवाल, सुधीर वर्णवाल, लक्ष्मी 



वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल, स्वामी शरण वर्णवाल सहित आधे दर्जन व्यवसाइयों एवं ग्रामीणों के घर एवं दुकान में बारी-बारी से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। इसके विरुद्ध फुल्लीडुमर पुलिस आज तक एक भी चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे यहां के ग्रामीण एवं व्यवसाई हताश है। यहां यह भी मालूम हो कि करीब 3 वर्ष पूर्व सुधीर वर्णवाल के पुत्र की घर पर ही अपराधियों ने बम से हमला कर हत्या कर दी थी। इस सब से डरे, सहमे सुधीर वर्णवाल गांव को छोड़कर धीरे-धीरे देवघर में रहने लगे। ऐसे कई व्यवसाई परिवार हैं जो आपराधिक घटनाओं की वजह से गांव से पलायन कर गये। बाबजूद इसके चोरों को पकड़ने की तो दूर पुलिस इसमें शामिल चोरों को अबतक पता लगाने में भी नाकाम रही है। जिससे क्षेत्र में पुलिस के कार्यकलाप पर लगातार सवालिया निशान लग रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें