ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में विगत तीन दिनों से जलापूर्ति ठप हो गई है | राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत बाबा जी पहाड़ से जल मीनार के द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला जल सुंदर नदी से पाइप के द्वारा लाया जाता है| हालांकि यह पानी फिल्टर किया हुआ नहीं रहता है, बावजूद मीठे पानी के लिए तरस रहा पथरगामा के लिए यह जल लाइफ लाइन बन गया है| तीन दिनों से वाटर सप्लाई नहीं होने से लोग पानी के लिए तरस गए हैं | मालूम हो कि पत्थर गांव में मृदु जल का सर्वथा अभाव है| सिर्फ बाबा जी पहाड़ पर दो-तीन चापाकल में मीठा पानी अर्थात जिसमें दाल गल सके वैसा पानी निकलता है| पैसे वाले लोग वहीं से पानी खरीद कर मंगवाते हैं बाकी शेष लोग का निर्वहन इसी पानी से होता है| ऐसे में यहां होने वाले जलापूर्ति वाला पानी का क्या अहमियत है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है| जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार मुखिया के पति उज्जवल कुमार भगत से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप बिल्डकॉम के द्वारा फोरलेन का कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया गया है| इसी के तहत निर्माणाधीन सुंदर नदी पुल के पास पाइपलाइन टूट जाने से जलापूर्ति ठप हो गई थी| अभिकर्ता के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई है | उम्मीद किया जाता है कि रविवार से जलापूर्ति चालू हो जाएगा|
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें