Godda News: एचडीएफसी बैंक द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 10 ने किया रक्तदान



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- एचडीएफसी द्वारा वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष लगातार दिसंबर के प्रथम शुक्रवार को अपने जनसरोकारिता सेवा भाव के तहत देशव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां दस बैंक कर्मियों ने रक्तदान कर बैंक की परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए बैंकिंग सेक्टर्स के लिए एक उदाहरण पेश किया।

स्थानीय ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव, ब्रांच ऑथोराइजर विजय कुमार, सेल्स मैनेजर अमितेश कुमार, रेडक्रॉस के एक्जीक्यूटिव मेंबर आशुतोष झा, ब्लड सेंटर के लैब तकनीशियन राजेश कुमार राजू, सहायक शाहिद सिद्दीकी व अनिता मरांडी सहित अन्य बैंक कर्मी एवं उपभोक्ता उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री झा ने रक्तदान के क्षेत्र में एचडीएफसी की प्रतिबद्धता और निरंतरता की भूरी - भूरी प्रशंसा करते हुए बैंक के उक्त जनसरोकारिता को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। बैंक मैनेजर श्री श्रीवास्तव एवं सेल्स मैनेजर श्री कुमार सहित कुल दस यूनिट रक्रदाताओं में शामिल अन्य बैंक कर्मी अवनी कांत झा, पियूष कुमार मंडल, राज नंदन ठाकुर, पप्पु साह, कुमोद मुर्मू, परवेज आलम, कुमार आर्यन प्रजापति एवं प्रफुल्ल कुमार मंडल को बैंक द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें