ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित "28 वीं फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट" के लिए झारखंड की महिला एवं पुरुष टीम शुक्रवार शाम रांची रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि टीम में गोड्डा की कैरम क्वीन काव्य श्री भी शामिल। उन्होंने बताया की स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के महासचिव मुकुल झा द्वारा गठित टीम के पुरुष वर्ग में जहां दुमका के अजीत कुमार व अभिषेक झा, धनबाद से अचिंतो मित्रा तथा रांची से सोनू पांडेय को लिया गया है वहीं महिला वर्ग में दुमका की शिप्रा कुमारी, सुरुति कुमारी व जरीना खातून तथा गोड्डा की काव्य श्री के नाम शामिल हैं। दुमका जिला कैरम संघ के सचिव चंदन कुमार झा को पुरुष टीम प्रबंधक तथा मिक्की झा को महिला टीम प्रबंधक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम का दुमका स्टेशन पर जहां जिला परिषद सदस्या जयंत जयंती, सिद्धु कान्हु विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत कुमार, वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी मो. कासिम, राशिद इकबाल एवं गौरव झा ने माला पहनाकर उनका पुष्प - अभिनंदन किया वहीं रांची स्टेशन से रांची जिला कैरम संघ सचिव अशोक डे ने संघ के अपने सयोगियों के साथ अपनी शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया। उक्त गणमान्यों के अलावा टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, नेशनल अंपायर कुमार अजय एवं मनीष कुमार सिंह सहित गोड्डा जिला कैरम संघ के पदधारियों में विपिन चंद्र दुबे, मिथिलेश कुमार, विनायक झा व खिलाड़ी चंद्रकला कुमारी, सिम्मी कुमारी एवं नेहा भारती ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
Godda News: फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट के लिए झारखंड की टीम रवाना
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित "28 वीं फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट" के लिए झारखंड की महिला एवं पुरुष टीम शुक्रवार शाम रांची रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि टीम में गोड्डा की कैरम क्वीन काव्य श्री भी शामिल। उन्होंने बताया की स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के महासचिव मुकुल झा द्वारा गठित टीम के पुरुष वर्ग में जहां दुमका के अजीत कुमार व अभिषेक झा, धनबाद से अचिंतो मित्रा तथा रांची से सोनू पांडेय को लिया गया है वहीं महिला वर्ग में दुमका की शिप्रा कुमारी, सुरुति कुमारी व जरीना खातून तथा गोड्डा की काव्य श्री के नाम शामिल हैं। दुमका जिला कैरम संघ के सचिव चंदन कुमार झा को पुरुष टीम प्रबंधक तथा मिक्की झा को महिला टीम प्रबंधक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम का दुमका स्टेशन पर जहां जिला परिषद सदस्या जयंत जयंती, सिद्धु कान्हु विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत कुमार, वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी मो. कासिम, राशिद इकबाल एवं गौरव झा ने माला पहनाकर उनका पुष्प - अभिनंदन किया वहीं रांची स्टेशन से रांची जिला कैरम संघ सचिव अशोक डे ने संघ के अपने सयोगियों के साथ अपनी शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया। उक्त गणमान्यों के अलावा टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, नेशनल अंपायर कुमार अजय एवं मनीष कुमार सिंह सहित गोड्डा जिला कैरम संघ के पदधारियों में विपिन चंद्र दुबे, मिथिलेश कुमार, विनायक झा व खिलाड़ी चंद्रकला कुमारी, सिम्मी कुमारी एवं नेहा भारती ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें