ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार आदि पुलिस बल के संयुक्त में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ,चांदन थानांतर्गत गोनावारी जंगल स्थित एक पोखर से विभिन्न बोरा में छिपाकर कर रखे 375 ml का 1202 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। जिसकी कुल
शराब की मात्रा 450.75 लीटर बताई गई। इस आशय कि जानकारी देते हुए बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि गुरुवार को अहले सुबह गुप्त रूप में खबर मिली कि गोनोबारी जंगल क्षेत्र अंतर्गत एक तालाब में भारी मात्रा में छुपाई गयी है।जिसकी सूचना पर गोताखोर के मदद से 450.75 लीटर विदेशी बरामद हुई है। जप्त शराब से संबंधित अज्ञात के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें