ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सूर्य मणि फाउंडेशन के चैयरमेन निकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्व.मणि प्रसाद सिंह की 20 वीं पुण्यतिथि आज मनायी गयी। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर शिक्षविद व समाजसेवी निकेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरे पूज्य दादा पूर्णतः गाँधी विचार धारा के थे।परतंत्र भारत मे पैदा हुए मणि प्रसाद सिंह काफी विनम्र स्वभाव के थे।उनकी भाषा बड़ी माधुर्य थी वह सभी को आप कहकर संबोधित करते थे।श्री सिंह ने बतलाया कि वैसा सरल,विनम्र,उदारहृदयमना व्यक्तित्व आज तक मैंने नही देखा।मणि प्रसाद सिंह शतरंज खेल के बेताज-बादशाह थे।बिहार,बंगाल,उड़ीसा के सबसे बड़े
महाराज दरभंगा महाराज के दरवार के शतरंज के जादूगर कहे जाने बाले दरवारी लाल को मात्र 12 वर्ष की अवस्था मे शतरंज में करारी शिकस्त दी थी।शतरंज में उनका दूसरा कोई सानी नही था।वो सच्चाई के मार्ग पर ताउम्र चलते रहे।जब स्वतंत्रता सेनानी को पेंशन देने की बात चल रही थी तो उन्होंने पेंशन लेने से इंकार कर दिया।ज्ञातव्य हो कि इन्हीं के नाम पर इस फाउंडेशन के नाम रखा गया है जिसके कार्यकर्ता ने आक्सीजन दायिनी बृक्ष को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाने का फैसला लिया है।इस अवसर पर श्री शालिग्राम सिंह,कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह,जोनल अधिकारी मो.जाहूल आलम,मो.समी हाशमी, नितेश कुमार सिंह,ब्रजेश कुमार,शम्भू प्रसाद सिंह,रुद्रप्रताप सिंह,रौशन पासवान ठाकुर शांतनु,निबेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें