Godda News: हिंदी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद को लोक मंच ने दी श्रद्धांजलि



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- हिंदी साहित्य के महान कथा सम्राट प्रेमचंद को उनकी जयंती के अवसर पर सोमवार शाम लोक मंच संस्था द्वारा स्थानीय विद्यापति भवन सभागार में एक समारोह का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो चरणों में अयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में जहां "आज के संदर्भ में प्रेमचंद साहित्य की प्रासंगिकता" विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ वहीं दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष  शिवकुमार भगत ने तथा संचालन युवा साहित्यसेवी सुरजीत झा ने किया l इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. श्यामाकांत झा, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष परमानंद चौधरी, मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार भगत, सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", साहित्यकार विनय सौरभ, पत्रकार निरभ किशोर एवं एकरामुल हसन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया l

स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश सर्वजीत झा ने किया। वक्ताओं में डॉ. मौसम ठाकुर, पत्रकार अभय पलिवार एवं शिवकुमार भगत ने विषयक अपने विचार प्रस्तुत किए और प्रेमचन्द साहित्य को सार्वकालिक प्रासंगिक बताया वहीं कवि सम्मेलन के दौरान डा. ब्रह्मदेव कुमार, डा. मनोज राही, डा. प्रदीप प्रभात, शैलेंद्र प्रसाद एवं ओम प्रकाश मंडल ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी को उनकी सेवानिवृति के अंतिम दिन के अवसर पर भावभीनी बिदाई दी गई। मंच द्वारा उनका पुष्प अभिनंदन करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के तौर पर शहीद स्तंभ का चित्र प्रदान कर उनके सेवाकाल में उनके व्यवहार एवं कुशल कार्य शैली की भूरी - भूरी प्रशंसा की गई l इस अवसर पर राष्ट्रीय विभूति मंच के संयोजक राजेश झा, वरीय अधिवक्ता दीनानाथ झा, प्रो. नूतन झा, डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, प्रसिद्ध क्रिकेटर अमित बोस उर्फ पिनाकी दा, रेनबो के सचिव मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, पूनम रंजन, अधिवक्ता दिलीप तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, उमेशचंद्र साह, अभिजीत तन्मय, नरेंद्र प्रसाद महतो उर्फ गांधी जी, मनीष झा "टुटु", अमित कुमार सिंह "अप्पु", आशुतोष आनन्द, आशुतोष झा, कौशल किशोर मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अनुज परासर, आकाश कुमार, शिशिर कुमार झा, प्रदीप कुमार, दिवाकांत झा, दया शंकर, हरी शंकर मिश्र, सुनील कुमार झा, बबलू झा, शशि कुमार माँझी, आतिफ रजा, जूही वत्स, सुबोध चंद्र झा, प्रभु झा, ब्रजेश कुमार मंडल, अनंत कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।  

सुरजीत झा के सौजन्य से:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें