डॉ.एम.एल.रंगा पूर्व मन्त्री ने बावल हल्के के गांव खरकडी के शिवधाम में काग्रेंस पार्टी द्वारा प्रस्तावित हाथ से हाथ जोडो अभियान के के दौरान गांव में पहुचने पर गांव के सरपंच सोनू, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार, डॉ. रणबीर सिह, मुकेश पुनिया, सतबीर सिहं, उमेद सिह, हीरा लाल, बिजेन्द्र सिहं पंच, पूर्व सुबेदार मैजर प्रीतम सिह इन्होने फूल मालाओ से पगडी पहनाकर डॉ.एम.एल.रंगा पूर्व मन्त्री हरियाणा व चौधरी दलबीर सिहं पूर्व पार्षद का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. एम.एल.रंगा ने बताया कि पूरे प्रदेश व देश में राहूल गांधी की भारत जोडो सफल या़त्रा जो कन्या कुमारी से लेकर 3700 किलोमीटर तक जो या़त्रा भारत के सभी धर्म सम्प्रदायो को जोडने की यात्रा थी । यह यात्रा भ्रष्टाचार, मंहगाई, निजिकरण, बेरोजगारी जैसे मुददो को लेकर चली इसी का प्रभाव पूरे भारत में पूरी तरह से हुआ व परिणामस्परूप कर्नाटक के चूनावो मेे कांग्रेस की बढत हासिल कर सत्ता पर काबिज हुई ।इस सफलता के बाद पूरे देश मे आज कांग्रेस के पक्ष में लहर दौड गई । प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर आगामी चूनाव में देश व प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आने की चर्चा हो रही है । आज देश का किसान, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच यहा तक की समाज का हर वर्ग दूखी है।
हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सत्ता आने पर व राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने गैंस सिलेण्डर के दाम 500/-रूपये कर दिये। हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी ने भी जैसा की नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिहं हुडडा, चौधरी दिपेन्द्र सिहं हुडडा सांसद, चौधरी उदयभान अघ्यक्ष इन्होने अपना धोषणा पत्र तैयार किया है उसमे जिन लोगो की बुढापा पैन्शन काट दी गई थी उसको बाहल किया जायेगा व जिन लोगो का बी.पी.एल व आयुष्मान कार्ड काट दिये उनको बाहल किया जायेगा।
इतना ही नही बुढापा पैन्शन बढाकर 6000/-रूपये प्रतिमाह की जावेगी, 300 युनिट बिजली मुफत दी जावेगी , 20 लाख नौकरियो के पद जो प्रदेश में खाली पडे हेै उनको प्राथमिकता के आधार पर भरा जायेगा । गरीब बी.पी.एल. परिवारो को 100/100 गज के प्लाट देने की स्कीम दुबारा से लागू की जावेगी । गांव की ओर से पूर्व सरपंच मुकेश कुमार ने आश्वासन दिया की इस बार पूरा गांव एक जूट होकर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का काम करेगा व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री डॉ.एम.एल.रंगा व चौधरी दलबीर पूर्व पार्षद, राकेश एडवोकेट, महेन्द्र सिहं सरपंच, गजराज सिहं भाण्डोर, जयपाल रूध, बन्शीराम, धर्मबीर, प्रेम सिहं, अनूप सिहं, चुन्नीलाल, सुभाष इत्यादि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें