Panjwara News: अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण पर किया हाथ साफ

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शनिवार देर रात पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया विषहरी टोला गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।मामले को लेकर गृहस्वामी रमेश कुमार सिंह ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया है कि शनिवार देर रात गर्मी होने की वजह से परिवार के सभी सदस्य छत पर सोने चले गए थे ।इसी दौरान देर रात घर के पीछे की ओर से मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उनके घर घुस गए एवं कमरे में रखे बक्सा एवं संदूक को तोड़कर उसके, भाई संतोष सिंह एवं मां दयावती देवी का कुल साठ हजार रुपए नगदी,सोना चांदी के कीमती आभूषण आदि 

पर हाथ साफ कर दिया।वहीं मामले की जानकारी होते ही रविवार सुबह पंजवारा थाना पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।भागलपुर से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल के आसपास सघन जांच की। बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की । वहीं मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि कचमचिया विषहरी टोला में बीती रात चोरी की एक घटना हुई है जिसको लेकर केस दर्ज कर लिया गया है एवं मामले की सघन जांच की जा रही है।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें