रेवाड़ी शहर के गोकल गेट बाजार के नाले पर शीघ्र रैम्प बनाने पर डीएमसी व नगरपरिषद अधिकारियों का आभार जताया है।
समाजसेवी संजय शर्मा की अगुआई में स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों सरदार जसवंत सिंह, लीलू चाय वाले, फूल सिंह, पप्पी गांधी, राजेन्द्र भगतजी और लीलाराम सैनी ने गोकल गेट के साथ बने नाले पर शीघ्र रैम्प बनाने पर डीएमसी एवम् नगरपरिषद ईओ का आभार जताया। उन्होंने डीएमसी व नगरपरिषद ईओ से सादर अनुरोध किया कि लगभग तीन फुट के हिस्से का रैम्प निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे एक तरफ से निकलने वाले लोगो व दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।
लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियो से अधूरे छोड़े गए तीन फीट के हिस्से पर जल्द से जल्द रैम्प बनाने व गोकल गेट के आसपास सड़क पर गहरे गड्ढे भी जल्द भरने की मांग की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें