ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता का आयोजन राज्य सरकार के न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किया गया। लोक अदालत में विभिन्न मामलों के 10 आवेदन ही आ सके। बताया जाता है कि, प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण और पदाधिकारियों के ध्यान नहीं देने के कारण ऐसा हुआ। मौके पर उपस्थित पटना से आए न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार सिंह, अधिवक्ता मुक्तिनाथ और सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य अरुण कुमार सहित अन्य ने बताया कि, लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम में बौंसी
प्रखंड के अलावा धोरैया और बाराहाट प्रखंड के वैसे आवेदकों को सम्मिलित होना था जिन का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। न्यायाधीश ने बताया कि, कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण आवेदकों की संख्या कम थी। हालांकि बौंसी प्रखंड के विभिन्न इलाकों से जमीनी विवाद, राशन कार्ड, पेयजल के लिए चापाकल सहित अन्य आवेदन आया था। आवेदन को देखने के बाद संबंधित विभाग को कागजात भेजने के साथ-साथ अभिलंब मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, पीएलबी राजीव कुमार, अनंत कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें