ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के वंशज व परिजनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम "दस बजे दस मीनट अपने पूर्वजों के नाम" के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ l लोक मंच के सचिव व अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र सर्वजीत झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल स्व. झा के पंचम व कनिष्ठ पुत्र व रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा, जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छेदी प्रसाद झा के पुत्र व कार्यक्रम सन्योजक दिवाकान्त झा एवं पौत्र आदित्य झा, ग्राम हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर मांझी के पुत्र ओम प्रकाश मांझी, ग्राम महेशपुर के प्रसिद्ध गाँधी वादी स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित रत्नेश्वर प्रसाद झा के पौत्र दीपक कुमार झा एवं ग्राम ढोढरी के स्वतंत्रता सेनानी स्व. हरि प्र. साह के पुत्र रणवीर कुमार के अलावा कस्बा गोडडा के घनश्याम मंडल तथा डांडै के गौरव मिश्रा व प्रियव्रत मिश्रा ने बापू एवं जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पन के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के सम्मान में जयकारे लगाये तथा राष्ट्रगान गाकर अपने पूर्वजों के साथ- साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की l
चिलचिलाती धूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा शासन - प्रशासन से शहीद स्तम्भ पर शेड की मांग दुहरायी गयी ताकि विभूति द्वय की प्रतिमा के ऊपर छतरी भी हो और कार्यक्रम के आयोजन में लोगों को धूप एवं पानी से बचाव की सुविधा मिले l कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में अकाल मृत्यु के शिकार सभी 288 यात्रीयों के आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखा गया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें