Chandan News: मिड डे मील की गुणवत्ता पर बच्चों ने खोली पोल, मासूम बच्चे से धूलवाते प्लेट

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के मध्य विद्यालय मंझली में संचालित मिड डे मील योजना में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मिड डे मील योजना का भार दिया गया है. जिसके द्वारा लगातार बच्चों का निवाला प्रधानाध्यापक व योजना से संबंधित अधिकारी खा जा रहे हैं. और बच्चों के बीच जैसे तैसे खाना परोस खिला रहे हैं. जिससे बच्चों में पौष्टिकता की कमी से होने वाली बीमारी का डर लोगों को सता रहा है. आज शुक्रवार है और मिड डे मील नियम के अनुसार पौष्टिक आहार के रूप में अंडा या फल देना है. लेकिन मीडिया पड़ताल में पाया गया व स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों ने बताया कि 

हम लोगों को आलू का झोर भात खिलाया गया है.बच्चों के द्वारा खुद से प्लेटें धोते नज़र आए जबकि एक विद्यालय में दो से तीन रसोइया बहाली किया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी से जब मीडिया ने बात करने का प्रयास किया तो कुछ भी कहने से बचते नजर आई.स्कूल से नौ दो ग्यारह हो गई, मालूम हो की स्कूल में 100 से 150 के बीच बच्चे पढ़ते हैं.वही कुछ बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि अक्सर प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी के द्वारा बच्चों का मिड डे मील में अनियमितता बरते जाने का विरोध किया जा चुका है। बावजूद मिड डे मील में कोई सुधार नहीं लाई जा रही है। बच्चों को मजबूरन खाना खाने पड़ते हैं खाना में उचित मात्रा में पौष्टिक व्यंजन नहीं रहने से कुछ खाते हैं कुछ फेंक देते हैं। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है. फिर भी मामले की जांच करवा कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति