साहिबगंज, झारखंड।: रेल मंत्रालय ने भारत में पर्यटन अवसंरचनाओं को बढ़ावा देने और घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 'भारतीय गौरव पर्यटक ट्रेनों' का संचालन शुरू कर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जो पर्यटकों को देश की समृद्ध विरासत और विविध संस्कृति से परिचित कराएगी।
आईआरसीटीसी हावड़ा के चीफ सुपरवाइजर किरण राय चौधरी और टूरिज्म मैनेजर श्रीमत भगत ने साहिबगंज के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 27 जुलाई, 2025 से भागलपुर से किया जाएगा।
यात्रा का विस्तृत विवरण:
यह ट्रेन भागलपुर से अपनी यात्रा शुरू करेगी और मुंगेर, झाझा, बकारो, स्लीपर सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशनों पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की सुविधा प्रदान करेगी। यह यात्रा 11 रात और 12 दिनों की होगी, जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
टिकट की कीमत और सुविधाएं:
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में दो श्रेणियों के टिकट उपलब्ध हैं:
- 3 एसी स्लीपर (एसी-3 टियर स्लीपर): प्रति व्यक्ति ₹22,760
- एसी-1 स्टैण्डर्ड (एसी-1 टियर स्टैंडर्ड): प्रति व्यक्ति ₹39,990
इन कीमतों में ट्रेन यात्रा, एसी बस से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह यात्रा 7 अगस्त, 2025 को समाप्त होगी।
इच्छुक पर्यटक यात्रा से संबंधित विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी/कार्यालय 41, शेक्सपीयर सरणी, डकवेट हाउस, पंचम तल, कोलकाता, पिन कोड 700017 से सीधा संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट
यह भी बताया गया कि यात्रा बुकिंग आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों से भी की जा सकती है। यात्रा संबंधी सूचनाएं निम्नलिखित फोन नंबरों पर प्राप्त की जा सकती हैं:
- 8595937711 (कोलकाता)
- 9771440056 (पटना)
यह पहल देश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रियों को एक अनूठा और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगी, जिससे वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को करीब से जान सकें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें