Chandan News: रास्ता विवाद का मामला चांदन सीओ ने समझाया

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका जिले की चांदन प्रखंड अंतर्गत कुसुम जोरी पंचायत के दलित बस्ती सोतारी गांव की है। जहां चेक डैम बनाने के विवाद पर दहगिला गांव के सहदेव दास पिता स्वर्गीय रीतू दास द्वारा सोंतारी गांव जाने वाली मुख्य रास्ते को रातों-रात जेसीबी मशीन काट अवरूद्ध कर दिया था।जिसे लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य लिखित आवेदन देकर रास्ता खुलवाने की मांग की थी। जिसकी त्वरित संज्ञान में लेकर चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य ने राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार को भेजकर जांच 

पड़ताल करा कर शुक्रवार को अंचल अमीन से नापी कराया गया। इस मौके दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीण रैयत मौजूद रहे। नापी के दौरान ट्रेंच काटे गए स्थल को अवैध पाया गया।जिसे देखते चांदन सिओ ने दोनों पक्षों के समझोता कराते हुए,सोतारी गांव निवासी के लिए रास्ता खुलवाने व बनवाने का आश्वासन दिया। बता दें कि उस गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के एक मात्र रास्ता है। मजबूरन ग्रामीण उसी पथरीली राहों से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय जाते हैं। वहीं सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हर हाल में सोंतारी गांव वालों को रास्ता दिलाया जाएगा। विवादित स्थल पर अधिकतम गैरमजरूआ जमीन रास्ते के प्रयाप्त है। रैयती किसानों के बीच आपसी समझौता कर लिया गया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें