रविवार को नियति पाठशाला सामजिक संस्था एवं टीम जेड बी के तत्वाधान में ब्राजील से अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट परिवार पिता क्रिस्टोफ सचुमन अपनी बेटियो यूमी, सोहलिया व जुमांजा, साइकिल महेश कुमार के साथ शामिल हुए।
यह परिवार 34 देशों की यात्रा साइकिल से कर चुके और वर्तमान में भारत भ्रमण पर आए है। नियति पाठशाला में उनका हार्दिक स्वागत किया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट किये । महेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उन सबका अभिवादन किया ।
क्रिस्टोफ ने अपना अनुभव पाठशाला के बच्चो के साथ साझा किया और बच्चो को खूब मेहनत एवं लगन से अपनी मंजिल पाने की बात कही । इसके साथ उन्हें हेरिटेज टीम लोको शेड रेवाड़ी और पीतल नगरी में पीतल बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में भ्रमण करवाया गया ।
उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था टीम द्वारा की गई । ओमप्रकाश, बबली चौहान, सुमित्रा देवी, रोशन, सरोज आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें