Rewari News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती राष्ट्रपूत सम्मान समारोह के रूप में मनाई

रेवाड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती को महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रपूत सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। पूर्व संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस तथा राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने की। बावल नगर पालिका के प्रधान वीरेंद्र सिंह महलावत एडवोकेट ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। समारोह में भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर करीब दो दर्जन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को अलंकृत किया गया।



आचार्य जीवानंद नैष्टिक, रामकिशन शास्त्री, देशराज आर्य, जसवंत आर्य, दिलीप शास्त्री के संयोजन में वैदिक रीति किए गए राष्ट्र-यज्ञ से प्रारंभ इस समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री राणा ने जहां महाराणा प्रताप के शौर्य एवं पराक्रम के प्रेरक प्रसंगों से भाव विभोर कर दिया, वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ कुमार ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रीयता, सामाजिक मूल्यों तथा सांस्कृतिक पहचान का प्रणेता बताया। विशिष्ट अतिथि खोला ने समिति द्वारा प्रति वर्ष इस आयोजन को सम्मान समारोह के रूप में मनाने की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्वागत अध्यक्ष श्री महलावत ने हार्दिक अभिनंदन किया।



वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया, कवि शिवराज चौहान, प्रेमपाल सिंह अनपढ़ ने काव्य पाठ के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को स्वरांजलि दी। समिति अध्यक्ष नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से जात-पात से ऊपर उठकर समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में चित्र को गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, भूतपूर्व सैनिकों, समाजसेवियों तथा रचनाकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रो. अनिरुद्ध यादव, प्रो. रमेशचंद्र शर्मा, यशपाल आर्य, होशियार सिंह यादव, दीपक कपूर, शिवराज चौहान, प्रेमपाल सिंह अनपढ़, मगन सिंह चौहान, लाल सिंह, दयाराम आर्य, चांद सिंह यादव, धर्मवीर यादव, नागेंद्र सिंह चौहान, श्री भगवान फोगाट, दिनेश कपूर, नेहा शर्मा, निधि चौहान, रमन कुमार, आचुकी, शुभम तंवर, हिमांशु तंवर आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।



इस अवसर पर करीब दो दर्जन संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें महाशय अनंग पाल चौहान, मैनेजर गजराज सिंह चौहान, संदीप चौधरी, राकेश यादव, वी पी शर्मा, गिरीश भारद्वाज, सुधीर भार्गव, कप्तान सी पी चौहान, जय सिंह तवर, वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह सैनी, राम पाल यादव, राजेश गुप्ता एडवोकेट, गंगा राम शर्मा, सरपंच अमर फूल यादव, डॉ कंवर सिंह यादव, हवलदार रामपाल सिंह चौहान, बाबू दान सिंह, सुनील तंवर, आर के जांगिड़, सूबेदार बिजेंद्र सिंह चौहान, राजेश चौहान के नाम उल्लेखनीय हैं। समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व जिला न्यायवादी विनीत सिंह तवर ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें