ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत वार्ड नो के असनकुंड गांव अवस्थित खरहबारी टोले के स्व. बंसराज यादव के पत्नी विधवा हेमंती देवी की तीनों विकलांग लड़कीयों को अब तक सरकारी लाभ से वंचित रह गई है। जानकारी के अनुसार डेढ वर्ष पहले तीनों बच्ची की पिता का साया उठ गई है, उनके गुजर जाने से घर चलाने में विधवा मां भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा उनके पांच पुत्री है और एक पुत्र श्याम सुंदर यादव जो शादीशुदा होने के कारण वह बेंगलुरु रहकर कर किसी तरह घर चलाता है। इधर विधवा मां सहारे पुत्री कलो कुमारी (12 वर्ष), बबीता कुमारी (8 वर्ष), शांती कुमारी (6 वर्ष) की भरन पोषण के लिए घर में लाले पड़े हुए हैं।कारण तीनों बहने हांथ और पेर से विकलांग है। जिनका अब तक सरकार द्वारा कोई सुवीधा नही मिल रहा है। विकलांगों की सेवा एक मां ही करता हैं। घर में रहने खाने कि सुविधा नही है। जिनके कारण बहुत मुसीबतों का सामना
करना पड़ रहा है। आजतक उसे सरकार या प्रशासन की तरफ से किसी भी आधिकारिक योजना या आर्थिक सहायता का लाभ नहीं दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को विकलांग बच्चे की खोज कर सहायता करने की बात करती है, लेकिन इन बच्चों को आज तक विकलांग होने की सरकार द्वारा कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। विधवा मां की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि वो अपनी बेटी का दाखिला किसी प्राइवेट स्कूल में नहीं करा पा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दोनों पैरों से दिव्यांग है, और वैसे तो सरकार हर दिव्यांग बच्चे को सुविधाएं प्रदान करती है, लेकिन किसी भी अधिकारी से जान पहचान न होने के चलते वो अपनी बेटी को उसका हक़ दिला पाने में असक्षम हैं।विभाग द्वारा आर्थिक स्थिति की सुधार हो कुछ पेंशन या कुछ मिल जाए तो बहुत सराहनीय होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक लाभुक को नहीं मिल पाया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें