ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में चांदन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर अवैध तरीके विद्युत खपत रहे 6 उपभोक्ता के विरुद्ध चांदन थाना में मामला दर्ज कर एस बी पी सी एल की हुई क्षतिपूर्ति राशि की भरपाई कराने की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 17 मई को कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चांदन रवि राज़ कुमार, कनीय सारणी आपूर्ति प्रशाखा संजीत कुमार, एवं मानव दल दिनेश यादव संजय यादव द्वारा टीम गठित कर छापेमारी अभियान के तहत प्रखंड के सुपाहा गांव निवासी अन्नू पंडित पिता पद्दू पंडित ₹13511 एवं गांधी पंडित पिता जगदीश पंडित ₹13511, कठौन गांव के डोमन यादव पिता कमलू महतो
को ₹18280, मनोज यादव पिता कमलू यादव ₹18280, एवं पहाड़ पुर गांव के तस्लीम अंसारी पिता रहीम अंसारी को जुर्माना राशि ₹2598 एवं विद्युत बकाया 3987रुपया, वहीं डुमरथर गांव के अजय कापरी पिता कांग्रेस कापरी को 18280 रुपया का जुर्माना के तहत sbpdcl को हुई क्षतिपूर्ति को लेकर उपरोक्त नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी में जप्ती सूची बनाकर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत चांदन थाना में मामला दर्ज कराया गया। आशय की जानकारी देते हुए चांदन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कनीय अभियंता रवीराज कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी बगैर किसी कनेक्शन लिए प्रवाहित तार में टोका लगातार घर में उर्जा खपत कर रहा था। इधर इस मामले को लेकर क्षेत्र में चोरी-छिपे विद्युत ऊर्जा खपत कर रहे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें