Rajaun News:सिंहनान उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। रजौन प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान में शनिवार 01 अप्रैल 2023 रोज शनिवार को इंटर व मैट्रिक के तीनों संकाय के सफल सभी बच्चों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० सुमन सोनी, वाइस प्रिंसिपल कवयित्री सह समाजसेवी भागलपुर, टीम सच्ची खबर अच्छी खबर की रुचि कुमारी, भागलपुर/ बांका परीक्षा नियंत्रक सह शिवाय लाइब्रेरी के व्यवस्थापक सानु कुमार, अथर्व पब्लिक स्कूल के चेयरमैन उदय सिंह कुशवाहा, शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश प्रसाद वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा व, शिक्षक आशुतोष कुमार चौधरी, मीनू चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों को फूलमाला पहनाकर व अंग- वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ० सुमन सोनी ने कही कि ये बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों के मेहनत का प्रतिफल है। शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उसे निखारने की। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का योगदान काबिलेतारीफ है, आगे उपस्थित बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन भी किया गया। भागलपुर/ 

बांका परीक्षा नियंत्रक सह शिवाय लाइब्रेरी के व्यवस्था सानु कुमार ने स्कूल प्रबंधन को शानदार उपलब्धि बताया। टीम सच्ची खबर अच्छी खबर की रुचि कुमारी ने कही कि शिक्षक कुम्हार की तरह होते हैं और बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं। कुम्हार गीली मिट्टी को जिस सांचे में ढालते हैं वह उसी आकृति में बनकर निकलता है। इस मौके पर तीनों संकाय के 127 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अथर्व पब्लिक स्कूल के चेयरमैन उदय सिंह कुशवाहा तथा मंच संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश प्रसाद वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के समन्वयक अमित कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान मुख्य रूप से इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन ठाकुर, निवर्तमान प्रधानाध्यापक कृत्यानंद पोद्दार, वरिष्ठ पत्रकार कुमुद रंजन राव, स्थानीय रजौन पत्रकार प्रीतम कुमार राव, शिक्षा सेवक सह समाजिक कार्यकर्ता दामोदर रजक, आशुतोष कुमार चौधरी, मीनू चौधरी, शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी के सचिव शिवपूजन सिंह, टीम सच्ची खबर अच्छी खबर की रुचि कुमारी, तिलकामांझी भागलपुर के अनुसंधानकर्ता सुमित कुमार, मंदार फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिकास कुमार, ईएनएस मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी, दुर्ग विजय झा, मनोज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक भगवान तांती, विकास पासवान, इलेक्शन ट्रेनर अमित कुमार, मानिक कुमार, सिंहनान पंचायत के उप-मुखिया पवन पासवान, एलआईसी एजेंट मनोरंजन कुमार, संझा-श्यामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, कैरियर मोटिवेटर इंजीनियर हेमशंकर कुमार, इलेक्शन ट्रेनर अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर की प्रधानाध्यापिका सुचित्रा देवी, विजय कृष्ण चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल बैठा, राकेश झा, कुंदन कुमार तथा इलाके के कई जाने- माने शिक्षाविद व प्रबुद्धजन सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें