Chandan News: गंगोत्री जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ भैरोगंज कि ओर से निकाली मद्य निषेध जागरूकता रैली

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी वारने पंचायत के गुलाब ग्राम संगठन भैरोपुर कि जीविका दीदियों के द्वारा रविवार 2 अप्रैल को  नशामुक्ति अभियान 2023 का बेनर तले जागरूकता रैली निकाली, रैली भैरोपुर गांव से लेकर थाना मोड़ तक लाकर समाप्त किया, वहीं दूसरी ओर नया सवेरा की जीविका दीदियों द्वारा आदिवासी क्षेत्र गर्भूडीह गांव से लेकर दुधकियातरी, चिंगूलिया होते हुए थाना मोड़ सिमुलतला कटोरिया मुख्य (भैरोगंज) लाकर समाप्त किए। इस आयोजन के तहत सभी जिविका दीदीयों ने गांव भ्रमण करते हुए बिहार कि महिला करे पुकार शराब मुक्त हो हमारा बिहार "जन जन 

कि है एक ही पुकार, नशा मुक्त हो हमारा बिहार" "नशा मुक्त रहे बिहार सुरक्षित रहे घर परिवार" "शराब पीकर जो जाओगे घर नहीं पहुंच पाओगे" "नशे से रहो दुर नशे में हे तेरी बर्बादी" "नशा छोड़ होगी आजादी नशे में हे तेरी बर्बादी" नशा करके आओगे, झाड़ू से मार खाओगे" आदि के नारों से लोगों को जागरूक किया।साथ ही सभी जिविका दीदीयों ने शराब मुक्त बिहार बनाने की सपथ लिए। इस मौके पर गंगोत्री सी एल एफ के सी सी प्रमोद कुमार ,सी एम  सुषमा कुमारी, एस जे वाई एम आर पी सरोज कुमार, महेंद्र कुमार के अलावा दर्जनों जीविका दीदियां मौजूद थीं।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें