Chandan News: प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों ने मनाई बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय चांदन परिसर में शुक्रवार 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के नेतृत्व मेंं  बच्चों द्वारा भाषण, निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगित में विजयी छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त वाले प्रियल वर्णवाल वर्ग 7, द्वितीय स्थान पर रंजू कुमारी वर्ग 7 और तृतीय स्थान पर अंशिका वर्णवाल वर्ग 7 रही। जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी-7, द्वितीय स्थान पर आशीष 

कुमार-7 एवं तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी-8 रही। इसी क्रम चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेघा प्रिया-7, द्वितीय स्थान पर अनमोल कुमार-6 एवं तृतीय स्थान पर रितिका कुमारी-6 रही। बता दें कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के  पूर्व बाबा साहब के चित्र पर प्रधानाध्यापक, शिक्षिकागण एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया। साथ ही, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर शिक्षिका नीलम कुमारी एवं बाल संसद की प्रधानमंत्री के द्वारा बाबा साहब के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, शिक्षिका शशिकला कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी, नीलम कुमारी, राखी कुमारी आदि उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें