Barahat News: चंगेरी मिर्जापुर में कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर गांव में चैत्र नवरात्र के मौके पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. चंगेरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में बनाए गए भागवत पंडाल से भव्य कलश यात्रा पुनसिया स्थित दुखहरण नाथ महादेव के प्रांगण में जल बोझी कार्यक्रम के बाद कलश शोभायात्रा आकर्षक देवी-देवताओं झांकियों के साथ कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य यजमान अपने सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे एवं उसके आगे बैंड बाजे चल रहे थे। बैंड बाजों की धुन पर ग्राम के युवा थिरक रहे थे। कलश शोभायात्रा में विभिन्न परिधानों में सजे 551 युवती एवं महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा पुनसिया चंगेरी मिर्जापुर होते हुए भागवत पंडाल पर पहुंचे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत 

किया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक गुंजन शरण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा,ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है,जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। भागवत कथा आयोजन को लेकर उप मुखिया होरिल चौधरी पवन यादव उदय यादव पंकज कुमार उर्फ पप्पू प्रशांत कुमार 'मुन्ना' गुंजन मेहता पमपम मेहता सुनील मेहता बजरंगी मेहता अभिषेक मेहता राजकुमार मंडल रामशरण चौधरी कार्तिक चौधरी संजय चौधरी बुद्धदेव यादव आमोद यादव अजय यादव विकास कुमार सोनू साह किशन साह समोद यादव राजा यादव सहित दर्जनों लोगों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें