Banka News: बिहार दिवस के अवसर पर बांका जिला अधिकारी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार दिवस समारोह 2023 के अवसर पर जिला अधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा मैराथन दौड़ कटीली मोड़ से ओढ़नी डेम तक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया सर्वप्रथम जिला अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई एवं तत्पश्चात जिलाधिकारी खुद पैदल चलकर और ओढ़नी डेम तक बच्चों के साथ आए मैराथन दौड़ में चयनित कुल 10 बालक वर्ग में एवं 10 बालिका वर्ग में पहले पहुंचकर पुरस्कार अपने नाम कर लिया है| बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रियंका कुमारी पिता दुखन मंडल उ. मा.विद्यालय आनंदपुर | द्वितीय पुरस्कार निशा कुमारी पिता श्याम सुन्दर दास उ.मा. विद्यालय छत्रपाल | तृतीय पुरस्कार नेहा कुमारी पिता मन्नु पंडित U.H.S छत्रपाल |चतुर्थ पुरस्कार नंदनी कुमारी पिता बाबूलाल यादव  U.H.S छत्रपाल |पांचवा पुरस्कार वाणी सोनी कुमारी पिता रंजीत यादव U.H.S छत्रपाल|  छठा पुरस्कार प्रियंका कुमारी पिता मनोज यादव मध्य वि‌ खावा |सातवां पुरस्कार ममता कुमारी पिता सुरेंद्र 

मंडल U.S.S बांका | आठवां पुरस्कार अनामिका कुमारी पिता प्रदीप यादव U.M.S आनंदपुर | नौवां पुरस्कार सीता कुमारी पिता नकुल पंडित प्रो.म.वि छत्रपाल |दसवां पुरस्कार चम्पा कुमारी पिता शंभू यादव मध्य वि.खावा| बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार राहुल कुमार पिता कोको यादव| द्वितीय पुरस्कार सुमन कुमार पिता मुकेश यादव |तृतीय पुरस्कार सुभम कुमार यादव पिता भुषण यादव |चतुर्थ पुरस्कार निशांत कुमार पिता शान्तनु यादव पांचवा पुरस्कार मोहम्मद रिजवान अंसारी पिता मोहम्मद काशी अंसारी| छठा पुरस्कार निरंजन कुमार पिता अनिल दास सातवां पुरस्कार सिंटु कुमार पिता साधु दास आदि बच्चों को को दिया गया।मौके पर मुख्य रूप से जिला अधिकारी अंशुल कुमार के अलावा बांका एडीएम माधव कुमार सिंह एवं बांका वरीय पदाधिकारी के साथ सेंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं बांका ए डी एम माधव कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडम पहनाकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को 5000 रुपया एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रुपए एवं गोल्ड मेडल दिया गया और तृतीय श्रेणी वाले को दो हजार रुपया एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किया किया गया, बाक़ी सात प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल एवं एक हजार रूपए से नवाजा गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें