ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज सिमुलतला मुख्य मार्ग के पावर हाउस के करीब मंगलवार समय लगभग 5:00 बजे के करीब प्राइवेट लिमिटेड भारत फाइनेंसर कंपनी के एसएम अमरजीत कुमार के पास रखें करीब अनुमानित राशि ढ़ाई लाख रुपए की लूट होने बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी के एसएम अमरजीत कुमार प्रत्येक सप्ताह की तरह महिला समूह में दिए गए लोन उगाही करने आंनदपुर ओपी क्षेत्र के अमजोरा,गाजो रायडीह, आदि गांव गया था। जो अपने बाइक से कटोरिया स्थित ब्रांच लोटने के क्रम में बारने पावर ग्रिड के समीप घात लगाए मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा हथियार के बल पर रुपए लूट लेने की बात बताई गई है। वहीं घटना की जानकारी पर सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व पुलिस बल ने घटनास्थल से
दो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है, साथ ही बाइक के मालिक के निशानदेही पर घटना के आरोप में संदेह आत्मक दृष्टिकोण से कुछ व्यक्ति के साथ भारत फाइनेंसर कंपनी के एसएम अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह एवं कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ में लगी है, हालांकि जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लुट कांड में सामिल अभियुक्त कि निशानदेही कर ली गई मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए गुप्त रखा गया है। इस संबंध में बेलहर अनुमंडल एस डी पी ओ प्रेम चंद सिंह ने बताया कि घटना को बांका पुलिस गंभीर है, इस तरह की वारदात में शामिल गिरोह का पता लगाकर जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लूट कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है आनंदपुर ओपी पुलिस।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें