Banka News: नदी में डूबने से 2 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनौरी गांव स्थित नदी में स्नान करने के क्रम में दो छात्रों के डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों के शव को नदी से निकाल लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों छात्र नदी में स्नान कर रहे थे। तभी अधिक पानी में जाने से एक-एक कर दोनों बच्चे डूब गए।  घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर एसडीओ आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताते चलें कि बिहार के बांका जिले में स्थिति जीतारपुर बालू घाट पर नहाने गए चार बच्चे डूब गए थे। जिसमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ऋषव मिश्रा और अंशु कुमार झा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, ऋषव 

मिश्रा की उम्र 21 वर्ष है और वह इंटर का छात्र है। जबकि अंशु कुमार झा की उम्र पांच वर्ष है और वह ऋषव मिश्रा का मौसेरा भाई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से दोनों के शवों को नदी से निकाल लिया गया। मृतक ऋषव का घर कटिहार जिले के सागरात में है। वह इंटर की परीक्षा देने के बाद लखनौरी स्थित अपने मौसी के घर आया था। जहां वह नहाने आया और नदी में डूब गया। घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बांका जिले के चांदन नदी स्थित जीतारपुर बालू घाट पर प्रशासनिक सख्ती के बाद भी अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लग रही है। जिसके चलते नदी गहरी होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर बालू संवेदक कंपनी महादेव इन्कलेव की ओर से मृतक के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है। बांका पुलिस ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें