Chandan News: सहभागिता रैली के तहत सुइया थाना अध्यक्ष भेलवा गांव लोगों से कि बातचीत

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के पत्रांक के आलोक में आयोजित बिहार सहभागिता बाइक रैली के तीसरे दिन चांदन प्रखंड के सुइया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कस्बा वसीला पंचायत पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव सहित अन्य गांव के वार्डो में थानाध्यक्ष मनीष कुमार व पुलिस टीम ने जन-सहभागिता रेली को लेकर सभी ग्रामीणो की समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही जारी पंपलेट को पढ़कर सुनाया । ज्ञात हो कि सहभागिता मोटरसाइकिल रैली 20 फरवरी 26 फरवरी तक पुलिस दिवस मनाया जाएगा। तत्पश्चात हर वर्ष की भांति 27 फरवरी को पुलिस दिवस मनाएं जाएंगे। ज्ञात हो कि आयोजित 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस के मौके पर इच्छुक पुलिस कर्मियों के लिए रक्तदान महादान किया जाएगा। जो गरीबों को गंभीर बिमारियों के लिए कारगर साबित होगा। मालूम हो कि जन-जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी सोमवार को बाइक रैली का विधिवत उद्घाटन बेलहर 

एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा था कि यह कार्यक्रम बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। बिहार के डीजीपी ने ऐसे कार्यक्रम को पुलिस दिवस को लेकर आमजन तक पहुंचने की कवायद की है। इसको लेकर जन-जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बाइक रैली की जायेगी। और लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्या से अवगत हो कर समस्या निदान करने कि कवायद कि जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उदेश्य से सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार व पुलिस टीम भेलवा गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा और रू-ब-रू हुए। इस कार्यक्रम मे जन-जन की समस्याओ को पुलिस प्रशासन ने सुनकर हल करने का वचन दिया।इस मौके पर बाइक रैली में सुइया थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के साथ ग्रामीण प्रकाश यादव, गोपीलाल यादव, धर्मेंद्र यादव, डॉ मुकेश यादव, कुंजबिहारी यादव, के अलावा दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें