Chandan News: पानी की किल्लत से ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुखिया के आश्वासन पर यातायात हुई बहाल

ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के भैरोपुर महादलित टोला निवासी दर्जनों महिला-पुरुष पानी एवं नाली की मांग को लेकर  घंटो तक सड़क पर उतर कर कटोरिया सिमुलतला मुख्य मार्ग भैरोपुर अंबेडकर स्मारक के समीप जाम करते हुए मुखिया एवं वार्ड सदस्य के विरोध उग्र प्रदर्शन किया। सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गई दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिसे देखते हुए मौके पर ग्राम पंचायत के मुखिया तुलसी रजक पहुंच कर आठ दिन में अंदर ग्रामीणों कि शिक़ायत को दुर करने की आश्वासन पर जाम हटाया गया। उग्र गांव के दर्जनों महिलाओं के साथ-साथ गांव के जिविका समूह के दीदीयों  ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक सरकारी योजना से दूर रहने को मजबूर हो गया हूं, पूर्व मुखिया के द्वारा गांव में सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल जल नल योजना से बनाए गए जल मीनार गांव की शोभा का वस्तु बना हुआ है। उन्होंने बताया कि 

2017-18 में बनाए गए जलविहार से 1 दिन भी पानी नसीब नहीं हुआ है। गांव के बीच एक दो चापाकल सरकार द्वारा लगाया है वो भी खराब हो गया है। जिससे हम ग्रामीणों को पानी की घोर किल्लत झेलनी पड़ रहीं हैं। साथ ही बताई कि गांव में पीसीसी सड़क किनारे नाली नहीं होने से गांव में गंदगी की अंबार बनी हुई है। जिससे लोगों में बीमारी फैल रही है। उग्र ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि विभागीय उदासीनता स्पष्ट रूप से दिख रही है कि हम ग्रामीणों कि आवाज पर प्रखंड के कई अधिकारी बंद पड़े जल मीनार को जांच किया गया है, लेकिन खानापूर्ति कर कागजों पर सिमट कर रह जा रही है। वहीं उग्र ग्रामीणों ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य को कोसते हुए कहा कि अति शीघ्र पानी  नहीं मिला तो उग्र आंदोलन का रूप लेते हुए जिला अधिकारी को लिखेंगे। मौके पर पहुंचे मुखिया तुलसी रजक ने वार्ड क्रियान्वयन समिति के तहत वार्ड सदस्य का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी योजना पारित करने के लिए वार्ड सदस्यों की अहम भूमिका होती है। लेकिन वार्ड सदस्य का स्वीकृति नहीं होने से विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है। जिससे जिला अधिकारी या विभागीय स्तर जांच करा कर 8 दिन के भीतर ग्रामीणों को हो रही समस्या को निदान किया जाएगा। मुखिया के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को मुक्त कर यातायात बहाल कर दिया। वहीं मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि पूर्व के मुखिया सुरेश यादव वार्ड क्रियान्वयन के तहत बनाए गए जलविहार में काफी घोटाला किया गया है जिस कारण जल मीनार गांव की शोभा का वस्तु बना हुआ है। इसी विभागीय स्तर से जांच करा कर जल मीनार को चालू कराने की अपील करूंगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें