Chandan News: आनंदपुर ओपी पुलिस ने जन सहभागिता बाइक रैली निकालकर लोगों से किया जनसंपर्क

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के आदेशानुसार बांका एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। जिसमें आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के साथ थाना के अन्य पुलिसकर्मी बाइक रैली में शामिल थे। इस अभियान के तहत पुलिस पदाधिकारियों ने थाना परिसर से निकाली गई सहभागिता मोटरसाइकिल रैली आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरा मोड़, सिद्धू डीह, मंझली, सुड़िया डीह, सिमरा मोड़, फतेहपुर, आदि गांव पहुंची। मौके पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि समाज में शांति व भाईचारे लाने का यह एक बेहतर प्रयास है। उन्होंने  कहा कि रैली का उदेश्य जन जन तक पहुंचकर आम लोगों से संवाद स्थापित करना है। इस दौरान आमजनों की समस्या से अवगत होते हुए ऑन द स्पाट निदान भी करना है। साथ ही उनके समस्याओं को सुनना है 

और उनसे सुझाव लेना है। जिसके लिए एक फीडबैक फॉर्म दिया गया है। साथ ही सभी गांव में पैम्फलेट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें 112 डायल, पुलिस हेल्पलाइन, महिला हेल्पडेस्क एवं साइबर अपराध आदि से संबंधित सूचना दी गयी है। इस अभियान के तहत जनसंपर्क कर लोगों का फिडवैक के मोबाइल नंबर लिया गया। ताकि भविष्य में भी पुलिस के साथ जन सहभागिता बना रहे। वहीं दूसरी कटोरिया थाना परिसर में बेलहर अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता बाइक रैली निकाली और कटोरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में जा कर लोगों से जनसंपर्क किया। वहीं बाइक रैली में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों ने बाइक में तिरंगा झंडा लगा कर बाइक रैली का सोभा बढ़या, मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें