ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट के गोल्डन जुबली समारोह के अवसर पर भेड़ामोड़ फील्ड पर खेले गए जिला क्रिकेट लिग के फाइनल मैच में माँ तारा क्रिकेट क्लब बाँका ने महादेव क्रिकेट क्लब, बाँका को 36 रन से पराजित कर बिजेता कप कब्जा लिया विशिष्ट अतिथि शिरोमणि अकाली दल पंजाब के महासचिव राणा रनबीर सिंह, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। टाॅस जीतकर माँ तारा टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाया। इसमें रौशन ने सबसे अधिक 43 रन बनाया। वहीं महादेव टीम के सत्यम ने 4 ओवर में 17 देकर 3 विकेट झटका। जवाब में खेलने को उतरी महादेव क्रिकेट टीम 18•3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई और 36 रन से मैच हार गई। इसमें सबसे अधिक 24 रन का योगदान निरंजन का रहा। पूर्व मंत्री सह
स्थानीय विधायक राम नारायण मंडल बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत एक ही के दो पहलू हैं। इससे घबराना नहीं चाहिए वल्कि अपने खेल पर मेहनत करना चाहिए। आज जो टीम अच्छा खेली वो टीम जीती कल आप भी अच्छा खेलेंगे आपकी टीम भी जीतेंगे। आप अनुसाशित होकर खेलें। तत्पश्चात विधायक श्री मंडल ने विजेता और उप विजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किए। विजेता टीम के रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच और बाराहाट टीम के ऑल राउंडर रितेश को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। बतौर अंपायर लालमणी और पुनीत कुमार ने सराहनीय योगदान दिए, बतौर स्कोरर राज का भी सराहनीय योगदान रहा । इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार राय, संयुक्त सचिव रामकिशोर यादव,गौरव सहाय, लोहा सिंह,मुन्ना सिंह, संजय सिंह (अमरपुर),सुरेश कुमार यादव, अनवार खाँ,विश्वजीत सिंह, कन्हैया प्रसाद चौहान, चंदन चौधरी,निजाम दुर्रानी, महेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें