ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या,मंदिर में कक्षा दशम् की शुभाशीष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दशम् के भैया बहनों एवं स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जलघर हरिजन तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा दशम के भैया बहनों ने अपना अनुभव कथन कहा। कक्षा नवम के भैया बहनों ने अपने वरिष्ठ भैया बहनों से क्या सीख ली इसका वर्णन किया। सभी आचार्य एवं आचार्या ने भैया- बहनों को आशीर्वचन दिए। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि सोनार, लोहार तथा कुम्हार इन सभी का गुण एक शिक्षक में समाहित होता है। शिक्षक अपने छात्र छात्राओं को अपने संतान समझकर पूर्ण मनोयोग से ज्ञान देते
हैं। उन्होंने भैया बहनों से कहा कि यदि विद्यालय से प्राप्त शिक्षा को आधार बनाकर आप अपने उच्च शिक्षा को ग्रहण करना चाहे तो यह सर्वथा उचित होगा।आपका भविष्य उज्जवल हो ऐसी ईश्वर से मंगल कामना है। कक्षा नवम के भैया- बहनों के द्वारा इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कक्षा दशम शिव, अमन, सचिन, मयंक, रामानंद, किसलय, अश्मित, प्रीतम, प्रिंस, कोमल, पार्वती, स्तुति, सिमरन, रिया, उन्नति तथा कक्षा नवम के मयंक, श्रेयांश, उत्सव, अनुराग, हेमंत, सूरज, नवनीत, अमित, आचरण, रुचि, कुमकुम, कृष्णा, मेघा, इला सहित अन्य उपस्थित थे। शिक्षकगण में सुनीता कुमारी, बासुकी प्रसाद साह, रानी मिश्रा, विवेकानंद झा, ललिता कुमारी, शिखा झा,अमर कांत मिश्रा, अंजनी कुमार, रुचि कुमारी, दीपक कुमार, निकेश कुमार सिंह, उदय कुमार सिन्हा, रतनलाल भारती, सुमन प्रसाद सिन्हा, माला कुमारी, मुकेश कुमार, नंदलाल वैद्य, ब्रजेश कुमार देव, कुमार विकास सहित अन्य उपस्थित थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें