ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने पुलिस सप्ताह के आयोजन के तहत सोमवार को थाना से मोटरसाइकिल रैली बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई। इस क्रम में रास्ते में मिलने वाले लोगों को पंपलेट का वितरण किया गया। यह रैली बौंसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 झपनिया गांव में पहुंची। जहां पर जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों
के बीच थानाध्यक्ष ने कहा कि, इसका मुख्य उद्देश्य क्राइम कंट्रोल एवं पूर्ण शराबबंदी है। आप लोग भी अपना सलाह दें। जिस पर ग्रामीणों ने कई समस्याएं पुलिसकर्मियों के बीच रखी। जिन्हें रजिस्टर पर लिखा गया। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे संवाद करें। साथ ही अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से लोगों को दिया। इस अवसर पर स्थानीय राजीव कुमार सिंह, वार्ड 9 के वार्ड सदस्य ब्रह्म देव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें