ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत के गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक के समीप दो बाइक चोरों को बाइक की चोरी करते हुए लोगो ने रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार चोरों की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर निवासी कैलाश यादव के पुत्र शेखर यादव एवं रामजी यादव के पुत्र सूरज यादव के रूप में हुई है। इस बाबत बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के असनाहा गांव निवासी सिकंदर मंडल के पुत्र प्रदीप मंडल ने थाना में आवेदन देकर दोनों चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया
है। प्रदीप मंडल ने बौंसी थाना में दिए आवेदन में कहा है कि, गांधी चौक पर अपनी बाइक लगाकर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान दो चोर मेरे बाइक को लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे कुछ ही दूरी पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है। चोर से एक बिना नंबर प्लेट के पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को जेल भेजा जा रहा है। हालांकि दोनों बाइक चोरों में से एक चोर नाबालिक बताए जाते हैं।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें