ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना बुधवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव समीप सड़क दुर्घटना में इटहरी गांव निवासी स्वर्गीय ननकू मुर्मू का 40 वर्षीय पुत्र मोतीलाल मुर्मू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि, वह बाइक से बौंसी की ओर आ रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लदी वाहन ने व्यक्ति के बाइक में ठोकर मार दी। जिसके बाद वह सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग
से व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अर्चना कुमारी के द्वारा उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि, युवक का दाहिना घुटना गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य की पहल से वाहन मालिक के द्वारा इलाज कराने की बात कही जा रही है। जख्मी व्यक्ति के परिजन व अन्य रेफरल अस्पताल पहुंचकर जख्मी अवस्था में व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर ले गए हैं।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें