ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत के थाना रोड में बुधवार को निजी स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ बांका के नगर सभापति संतोष कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत बौंसी की अध्यक्ष कोमल भारती, अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुशील कुमार एवं डॉ प्रियवंदा, डॉ दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ी
सेवा है। यह हॉस्पिटल रोगियों की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहेगा और यहां विभिन्न प्रकार के जटिल एवं जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का उपचार यहां संभव हो पाएगा। इस अवसर पर संस्थान के संचालन प्रमुख गौरव कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह व्यवसायिक संघ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह , संजीव कुमार, रंजीत यादव, मोना गुप्ता, बांका वार्ड पार्षद अरविंद दास सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें