Banka News: नकाबपोश अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से किया जख्मी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिले के टाउन थाना अंतर्गत भदरार गांव में मंगलवार देर रात लूट की नीयत से घर में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती पर चाकू से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रुप से जख्मी दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि, घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीलर दंपती गांव में अकेले रहते है। मंगलवार की रात दोनों खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। इसी दौरान दीवार फांदकर एक बदमाश घर में दाखिल हुआ। फिर उसने अंदर से बंद मुख्य 

द्वार का दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद करीब आधा दर्जन बदमाश घर के अंदर एक-एक कर दाखिल हो गए। घर में आवाज होने पर जब डीलर दंपती उठे तो बदमाशों ने पति-पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूस कर बांध दिया। जब डीलर ने लूटपाट का विरोध किया तो लुटेरों ने छूरा मारकर दोनों को जख्मी कर दिया। इस दौरान नकाबपोश अपराधी घर से 35 हजार नकद व करीब एक लाख के सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डा. सौरव सुमन ने दोनों जख्मी का इलाज किया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें