ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख अवधेश साह की अध्यक्षता में यक्ष्मा और कुष्ठ रोग से संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई l बैठक के दौरान यक्ष्मा स्टेट सुपरवाइजर प्रतीक कुमार ने बताया कि टीवी एक गंभीर बीमारी है जिसकी सही समय पर पहचान होना जरूरी है l हम लोग इस रोग से निजात पाने के लिए सभी को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है l उन्होंने बताया कि टीवी रोगी को भूख कम लगना, शाम के समय बुखार होना, वजन घटना और खखार के साथ रक्त का निकलना आदि लक्षण होता है l. ऐसे लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं ताकि सही समय पर रोगी का इलाज सही तरीके से हो सके l कुष्ठ कंसल्टेंट मुजफ्फर आलम ने कहा कि भारत से कुष्ठ रोग को खत्म करना है यह तभी संभव हो पाएगा जब हम और आप मिलकर कार्य करेंगे l उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग छुआछूत का रोग नहीं है l जांच के अनुसार दवाई का नियमित सेवन करने से कुष्ठ को तन से मिटाया जा सकता है l जिस प्रकार हमने अपने गांव एवं देश को चेचक एवं पोलियो जैसी बीमारी से मुक्त किया है उसी प्रकार हमें आने वाले वर्षों में अपने गांव एवं देश को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है l स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर घर जाकर कुष्ठ के संभावित मरीजों की खोज कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द लोगों की पहचान हो सके वैसे व्यक्ति जिनके शरीर पर कोई भी दाग - धब्बा हो और उसमें सुनापन हो वह कुष्ठ का संभावित मरीज हो सकता है l इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देनी चाहिए | मौके पर उप प्रमुख गायत्री देवी, पंचायत समिति सदस्य हरीश चंद्र महतो, धनंजय महतो, भूदेव पंडित, चांदनी देवी, पंकज कुमार साह, मनोज हांसदा सहित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित रंजन आदि मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें